आगरा एत्मादपुर पुलिस सुर्खियों में पीड़ित को धमकाने में लगी पुलिस
आगरा एत्मादपुर पुलिस का हर रोज नया कारनामा
चश्मदीद गवाह को धमकाने में लगे दरोगा
4 दिन पहले चोरी की बाइक चलाते हुए मिला था सिपाही
जबरन राजीनामा पीड़ित से लिखवाया
एक्सीडेंट में गाड़ी निकालने का दरोगा बना रहे दबाव
आगरा एसएसपी बबलू कुमार के आगे हर थाने की पुलिस शादियों में भी पसीना देने लगती है लेकिन कुछ थाने ऐसे हैं जहां उनके विपरीत कार्य किया जाता है उन थाने पर तैनात सिपाही दरोगा को एसएसपी का कोई डर भय नहीं रहता इन दिनों एत्मादपुर थाने का हर रोज नया कारनामा सामने आता रहता है 4 दिन पहले थाने पर तैनात एक सिपाही चोरी की बाइक चलाते हुए मिला बाइक मालिक ने गाड़ी को पहचान लिया और सिपाही से देने कि कहीं मामला सुर्खियों में आने लगा लेकिन पुलिस ने सिपाही को बचाने के लिए जबरन बाइक मालिक से लिखवा लिया कि बाइक मेरी चोरी नहीं हुई थी खड़ी रह गई थी दूसरा मामला एक्सीडेंट का है दुर्घटना में 31 दिसंबर को श्यामसुंदर नामक युवक की मौत हुई थी पुलिस ने दुर्घटना करने वाली इको गाड़ी को भी पकड़ लिया था लेकिन किसी के दबाव के कारण उसे छोड़ दिया लेकिन घटनास्थल पर जिस गाड़ी में युवक फंसा हुआ था चश्मदीद गवाह ने उस गाड़ी का नंबर लिया पीड़ित प्रभात द्वारा थाने पर तहरीर दी गई मुकदमा दर्ज हुआ लेकिन थाने पर तैनात अनुज कुमार नाम के दरोगा द्वारा लगातार पीड़ित और चश्मदीद गवाह को धमकाया जा रहा है दरोगा द्वारा दबाव बनाया जा रहा है कि जो गाड़ी मुकदमे में दर्ज कराई गई है उसे हटाकर दूसरी गाड़ी लगवा दो चश्मदीद गवाह डर के चलते भयभीत है आखिरकार पुलिस पीड़ितों के साथ ऐसा क्यों करती है तीसरा मामला यमुना एक्सप्रेस वे से बस ईको टाटा सुमो गाड़ियां चलती है जिसका एक्सप्रेस वे के पास अवैध बस अड्डा बना हुआ है सूत्रों की माने तो थाने पर लगभग 5 लाख रुपए महीने पहुंचता है सभी अवैध रूप से संचालित हैं इसमें किसी हिस्ट्रीशीटर कालिया का नाम बताया जाता है चौथा मामला छलेसर चौकी से जुड़ा हुआ है चौकी से थोड़ी दूर पर जेपी ग्रुप की जमीन है उस जमीन पर हर रोज रात्रि 12:00 बजते ही मिट्टी का अवैध खनन प्रारंभ हो जाता है खनन माफिया पुलिस के गठजोड़ के चलते इस कार्य को अंजाम देते हैं छलेसर चौकी क्षेत्र में ही कई जगह जुआ के अड्डे सजते हैं लेकिन पुलिस को सब कुछ जानकारी होते हुए भी कार्यवाही नहीं करती पांचवां मामला एत्मादपुर में काले तेल का बड़ा कारोबार इस तेल से महीने दारी रकम निकलती है जो थाने तक चलकर पहुंचती है इन मामलों में खाकी धारी के साथ-साथ कुछ सफेद धारी भी शामिल है आखिरकार कप्तान साहब एक नजर इधर को भी कर लो जिससे जनता को कुछ राहत मिल सके