आगरा ब्रेकिंग :- थाना फतेहपुर सीकरी क्षेत्र में बदमाशों के हौसले बुलंद ।
आगरा ब्रेकिंग :-
थाना फतेहपुर सीकरी क्षेत्र में बदमाशों के हौसले बुलंद ।
ऋषि भरतपुर कृषि यंत्रालय से बदमाश उड़ा ले गए ट्रैक्टर-ट्रॉली । कार में सवार होकर आए थे लगभग आधा दर्जन बदमाश । यंत्रालय वर्कशॉप पर सो रहे व्यक्ति के जागने पर ट्रैक्टर को ले जाता हुआ देख मचाया शोर । कृषि यंत्रालय पर सो रहे व्यक्ति ने दी डायल 112 पुलिस को सूचना मौके पर पहुंची पुलिस । घटना की जांच पड़ताल में जुटी थाना फतेहपुर सीकरी पुलिस । थाना फतेहपुर सीकरी अंतर्गत नेशनल हाईवे 11 के तेहरा मोरी बांध के समीप की घटना ।