शिवपाल यादव पहुंचे आगरा पवन यादव के पीड़ित परिवार से की मुलाकात
आगरा ब्रेकिंग
शिवपाल यादव पहुंचे आगरा पवन यादव के पीड़ित परिवार से की मुलाकात अपनी ओर पार्टी की तरफ से व्यक्त की शोक संवेदनाए पुलिस कार्रवाई पर जताई नाराजगी शिवपाल यादव का कहना बेगुनाह लोगों पर पुलिस कर रही कार्रवाई योगी सरकार पर बोला हमला गलत परंपरा डाल रही है सरकार हमारी सरकार आई तो हम भी करेंगे इन लोगों के समर्थकों के खिलाफ कार्रवाई शिवपाल यादव का कहना विपक्ष मे रहते बीजेपी समर्थकों के हमने भी देखे हैं बवाल हमारी सरकार में बीजेपी समर्थक करते थे किसी भी घटना के बाद थानों में बवाल वाहनों में तोड़फोड़ और आगजनी हमने कभी नहीं कि इस तरह की बीजेपी समर्थकों पर विद्वेष पूर्ड कार्रवाई प्रशासन और सरकार से बेगुनाह लोगों को ना फसाने की करी मांग ट्रैक्टर पलटने से हुई थी पवन यादव की मौत पवन यादव की मौत के बाद थाना ताजगंज के तोरा चौकी मैं आगजनी के साथ कई वाहनों में ग्रामीणों ने लगाई थी आग पुलिस ने पूरे मामले में बवाल करने वालो के थाने और चौकी में चस्पा किए हैं पोस्टर पुलिस बवाल करने वालो के खिलाफ एनएसए की कर रही है कार्रवाई पुलिस की कार्रवाई के चलते थाना कर्बना के साथ दर्जनों गांव में पुरुष घर छोड़कर हुए फरार कर्बना के साथ सभी गांव है यादव का बाहुल्य