भारतीय News24 का अनूठा प्रयास, योग को जन जन तक पहुंचाने का छेड़ा अभियान।
भारतीय News24 का अनूठा प्रयास, योग को जन जन तक पहुंचाने का छेड़ा अभियान।
लोगों को कोरोना समेत सभी बीमारियों से बचाने के लिए भारतीय News24 तीन दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन करने जा रहा है
जिसमें योगाचार्य मुरारी प्रसाद अग्रवाल योग सीखेंगे। आज 9 जनवरी 2021 को होटल पीएल प्लेस में इस योग प्रशिक्षण कार्यक्रम का पोस्टर विमोचन हुआ । इस पोस्टर विमोचन में आगरा के महापौर श्री नवीन जैन तथा विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल सहित अगर शहर के गणमान्य व्यक्ति से शामिल हुए। इस मौके पर बोलते हुए आगरा के महापौर श्री नवीन जैन ने कहा की योग आज के समय की जरूरत बन गया है और हमें अपने जीवन को अपने रोजमर्रा की जिंदगी को सुचारू चलाते हुए अपने जीवन में योग को स्थान देना चाहिए। इस संधर्भ में बोलते हुए विधायक पुरषोत्तम खंडेलवाल ने कहा कि आधुनिक जीवन जीते हुए भी हम सबको योग अपनाना चाहिए