आगरा शहर के हर चौराहे पर दिन-रात अवैध वसूली

आगरा शहर के हर चौराहे पर दिन-रात अवैध वसूली
आगरा सरकार किसी की भी हो लेकिन रिश्वतखोरी का मामला नहीं रुक पाता चारों तरफ सरकारी विभागों में जमकर रिश्वतखोरी चलती है तो वहीं हर चौराहे पर ट्रैफिक विभाग और आरटीओ कार्यालय से संबंधित अधिकारी वसूली करते हुए दिखाई देते हैं वसूली की शिकायत कहीं भी कर लो क्योंकि सब अधिकारी को पता है उन पर कोई कार्यवाही नहीं होती हर रोज आगरा जिले में लाखों की उगाई होती है अवैध वसूली हर चौराहे पर होती दिखाई देगी ट्रैफिक विभाग के सिपाही दिनभर उगाई करने में लगे रहते हैं रामबाग घाट वाटर वर्क्स भगवान टॉकीज संजय पैलेस हरि पर्वत सेंट जॉन चौराहा खंदारी सिकंदरा शाहदरा कोई भी शहर का चौराहा हो सब जगह यही आलम है आखिरकार अधिकारियों के कानों पर जूं क्यों नहीं रेंगती या फिर अधिकारियों को दिखाई नहीं देता दिखाई सब कुछ देता है लेकिन कार्रवाई के नाम पर ढाक के तीन पात होते हैं क्योंकि इस काली कमाई से अधिकारियों के यहां भी दस्तक दी जाती है ट्रैफिक पुलिस व वाणिज्यकर विभाग के सचलदल में कोई अधिक अंतर नहीं हैं। दोनों की जिम्मेदारी नियमों को पालन कराने की है। इसी बीच इनके द्वारा जेब गर्म करने का खेल भी देखने को मिल जाता है। दिन में ट्रैफिक पुलिस देखने को मिलती है तो वही रात को हाइवे पर सफेद कलर की बोलेरो दर्जनों ट्रकों को रोककर खड़ी दिख जाती है। आम जनता में सेलटैक्स विभाग का बड़ा ख़ौफ़ होता है। ये अधिकारी बाहरी पहुँच से दूर होते हैं। हालांकि व्यापारियों भी ऐसे अधिकारियों का तोड़ निकाल लेते हैं। कहावत है कि रोज रोज किसी से पाला पड़े तो बहादुर की कमियों के बारे में जानकारी हो जाती है। ऐसा ही हाल अब सेलटैक्स की टीम व व्यापारियों के बीच हो गया है। व्यापारी मौका देखते वीडियो बनाकर उल्टा अधिकारियों को दबाव में ले लेते हैं। कुछ ऐसा मामला विभाग में चर्चा का विषय बना हुआ है। व्यापारी ने रिश्वत के रुपये लिए व धमकी भी दी। इसकी भनक उच्चाधिकारी को लगी तो उन्होंने सभी दलों के प्रभारियों की बैठक कर क्लास लगा दी है। ऐसा ही एक मूल रूप से फिरोजाबाद का रहने वाला दलाल विभाग के अधिकारियों से वसूली करके ले जाता है। उसने भी कई टीमों की वीडियो बनाकर रख ली हैं। उसने कई व्यापारियों को साथ एकत्रित कर पूल बना लिया है। उसकी सभी गाड़ी मनमानी तरीके से निकल रहीं हैं। करोड़ो रूपये का चूना लग रहा है। सचल दलों के कारनामों की लिस्ट लम्बी है

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R