5 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म का प्रयास आरोपी गिरफ्तार

5 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म का प्रयास आरोपी गिरफ्तार

आगरा थाना खंदौली क्षेत्र में 5 वर्षीय बच्ची के साथ एक अधेड़ ने दुराचार करने का प्रयास करते हुए उसे दबोच लिया टॉफी दिलाने के बहाने बच्ची को ले गया और उसके साथ घिनौनी हरकत करने लगा चीख-पुकार सुन आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए आरोपी घटनास्थल से भाग गया सूचना मिलते ही मौके पर थाना खन्दौली और मुढी पुलिस मौके पर पहुंची पीड़ित की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ थाने पर पोस्को एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया मुड़ी चौकी इंचार्ज रमा नारायण की टीम ने दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया आरोपी ताहिर पुत्र स्वर्गीय नजमुद्दीन निवासी उत्तरी प्रकाश पंचम बिहार कालोनी टेढी बगिया थाना खन्दोली आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम मुढी चौकी इंचार्ज रमा नारायण. राजेश कुमार अशोक कुमार आदि

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R