आगरा ब्रेकिंग, आगरा थाना अछनेरा के किरावली में आज सुबह हुई कालिया गैंग से पुलिस की मुठभेड़,
आगरा ब्रेकिंग,
आगरा थाना अछनेरा के किरावली में आज सुबह हुई कालिया गैंग से पुलिस की मुठभेड़,
कालिया गैंग बनाता था ज्वेलर्स की दुकान को निशाना,कई ज्वेलर्स की दुकानो से कर चुके है चोरी,
हथरास के गांव बाघबधिक का रहने वाला है कालिया गैंग,
हाल में ही अछनेरा के रायभा में ज्वेलर्स की दुकान को बनाया था निशाना,
गैंग से साढ़े तीन किलो चांदी ,व सोने के आभूषण,1.20 हजार रुपये की नगदी भी की बरामद,
गैंग के कई सदस्यों पर है दर्जनों आपराधिक मुकद्दमे,
कालिया गैंग के 8 सदस्य मुठभेड़ के दौरान पकड़े,
कल थाना खंदौली क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में भी इस गैंग के दो सदस्य पकड़े जा चुके है ,