आगरा देश हित की और गरीबों की बात करेगा होगा देशद्रोही

आगरा देश हित की और गरीबों की बात करेगा होगा देशद्रोही
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू हुए कोर्ट में हाजिर 2लॉकडाउन के दौरान बस प्रकरण को लेकर लिखा था मुकदमा आगरा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू आगरा दीवानी स्थित न्यायालय में हाजिर हुए लॉकडाउन के समय गरीबों के लिए बसों को ले जाना प्रदेश अध्यक्ष को भारी पड़ गया प्रशासन द्वारा प्रशासन द्वारा उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था तारीख पर प्रदेश अध्यक्ष हाजिर नहीं हुए तो कोर्ट द्वारा उनके खिलाफ कार्रवाई की गई तारीख पर आए अजय कुमार लल्लू ने कहां के देश की बात और गरीबों की बात कोई भी करेगा वह देशद्रोही होगा इस देश में देशद्रोही एवं पाकिस्तानी उनको ही माना जाता है जो गरीबों और देश के हित की बात करता है कोर्ट में हाजिर हुए प्रदेश अध्यक्ष को लेकर न्यायालय पर बाहरी तादाद में पुलिस फोर्स मौजूद रहा प्रदेश अध्यक्ष के आने को लेकर कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ता दीवानी पहुंच गए

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R