आगरा ब्रेकिंग न्यूज़ सरसो के खेत मे युवती के साथ दुष्कर्म आरोपी फरार
आगरा ब्रेकिंग न्यूज़ सरसो के खेत मे युवती के साथ दुष्कर्म आरोपी फरार
उत्तर प्रदेश सरकार में हो रहे महिलाओं के साथ दुराचार थमने का नाम ही नहीं ले रहा है
ऐसा ही एक मामला थाना क्षेत्र डौकी का सामने आया है।
डौकी क्षेत्र में एक युवती के साथ जबरन पकड़ कर किया सरसों के खेत में दुष्कर्म
आगरा के थाना डौकी क्षेत्र के अंतर्गत विगत रात्रि को गांव के एक युवक ने शौच करने गई युवती को जबरन पकड़ कर के सरसो खेत में ले जाकर हवस के भेड़िए ने युवती के साथ किया दुष्कर्म, प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया गया है कि युवती विगत रात्रि में शौच करने के लिए गई थी। तभी गांव का युवक युवती पर निशाना साधे हुए बैठा था, जैसे ही युवती शौच के लिए घर से निकली तो हवस के भेड़िए ने अपने चंगुल में फसा लिया जैसे ही चीखी चिल्लाई तो हवस के भेड़िए ने युवती के मुंह पर कपड़ा लगाकर युवती के साथ किया दुष्कर्म, युवती के साथ दुष्कर्म करने के बाद युवक मोके पर से फरार हो, और तभी युवती अपने घर पहुंची तो उसने अपनी आपबीती अपने परिजनों को बताई,तभी परिजनों ने थाना डौकी में युवक के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए तहरीर दी है। तभी थाना डौकी पुलिस ने धारा 376में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुटी है अभी आरोपी मोके पर से फरार है