जिला सीधी भू अर्जन में गड़बड़ी को लेकर क्रांतिकारी मोर्चा की हुई बैठक।
जिला सीधी भू अर्जन में गड़बड़ी को लेकर क्रांतिकारी मोर्चा की हुई बैठक।
ब्यूरो रिपोर्ट अमित कुमार मिश्रा सीधी
8 व 9 दिसम्बर को पद यात्रा कर पीड़ित किसानों से किया जाएगा संपर्क।
सीधी ,जिले का गुलाबसागर बांध महान नहर परियोजना सीधी के ऊँचाई बढ़ाने से मझौली जनपद के लगभग दर्जन भर ग्रामों के किसानों की जमीन डूब क्षेत्र के लिए जल संसाधन विभाग द्वारा चिन्हित कर भू अर्जन की कार्यवाही कर मुआवजा भुगतान की सूची जारी करने पर प्रभावित किसानों द्वारा काफी गड़बड़ी का आरोप लगाकर उसकी जांच व जायज मुआवजा बनाने की मांग कर लिखित आवेदन दिए थे लेकिन ठोस कार्यवाही न होने के कारण प्रभावित किसानों द्वारा 3 दिसंबर को ग्राम पंचायत छूही में टोको-रोको- ठोको क्रांतिकारी मोर्चा खंड मझौली के संजोजक राजकुमार तिवारी के उपस्थित में बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता शिवकुमार सिंह ने की। बैठक में निर्णय लिया गया की दिनांक 8-12-2017 को ग्राम भैंसताल स्कूल के पास बैठक 11 बजे की जाएगी व वहाँ से पद यात्रा के रूप में गंजरी हो कर 2:30 बजे रुपई डोल में बैठक की जाएगी।व वहाँ से यात्रा चल कर शाम को तिलवारी में रात्रि विश्राम।
दूसरे दिन 9 दिसंबर को छुही ग्राम पंचायत में बैठक कर आगे की रणनीति तय की जाएगी। बैठक में शामिल किसानों में रामनरेश कुशवाहा छुही शिवकुमार सिंह भुमका मो अब्दुल सेंधवा खंतरा से लालबहादुर कोल रामप्रकाश बैस ओमप्रकाश बैस ब्रजभूषण बैस बैजनाथ बैस जगजीवन लाल बढ़ई रुपईडोल से लालपती बैगा रामफल यादव मोतीलाल यादव उर्मिला बैगा छुही राम चन्द्र साहू राजमणि कुशवाहा रामसिया सोनी नारेन्द्र सिंह शिवनाथ कुशवाहा सहित काफी संख्या में किसान सामिल रहे।