आगरा में आज सुबह नौ बजे से ही छः अस्पतालों में वैक्सीनेशन के काम शुरू हो गए।
आगरा में आज सुबह नौ बजे से ही छः अस्पतालों में वैक्सीनेशन के काम शुरू हो गए।
आगरा मै सुबह ठीक नौ बजे कर्मचारियों के सत्यापन शुरू हुए और उसके बाद दस बजे से स्वास्थ्य कर्मियों का आना शुरू हो गया।जिला प्रशाशन ने आगरा में कुल छः स्थान पुष्पांजलि अस्पताल,लेडी लायल, एसएन मेडिकल कालेज,जिला अस्पताल,खंदौली और एत्मादपुर में वैक्सीनेशन कैम्प लगाए हैं।सीएमओ आरसी पांडे ने पहले ही तय कर दिया था कि हर कैम्प में आज 100 स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन लगाई जाएगी।इसके बाद उन्होंने हर सेंटर पर 11 वाइल भिजवाई हैं।हर सेंटर पर एक वाइल वैक्सीन यानी करीब दस लोगों की एक्स्ट्रा दवाई भेजी गई है।विशेष डिब्बों में वैक्सीन रखी गयी है।हर सेंटर पर सात लोगों की ड्यूटी है इसमें दो डाक्टर,दो पुलिसकर्मी,टीकाकरण सत्यापन कर्मचारी और आपरेटर शामिल हैं।वेटिंग रूम में सत्यापन कर्मी और दो पुलिसकर्मी,टीकाकरण कक्षों में टीकाकरण कर्मी और ऑपरेटर व मॉनिटरिंग कक्ष में औषधि विज्ञानी व फिजिशियन लगाए गए हैं।वैकसेनिशन के बाद आधे घंटे तक व्यक्ति को निगरानी में रखा जा रहा है ताकि अगर सेकोई दिक्कत हो तो तत्काल इलाज दिया जा सके।एसएन मेडिकल और जिला अस्पताल में इमरजेंसी में वैक्सीन से प्रॉब्लम होने पर इलाज की विशेष व्यवस्था की गई है।आगरा में प्रशाशन ने पहले चरण में 40 से ऊपर की उम्र के चिकित्सा कर्मियों को वैक्सीन लगाई जा रही है।सीएमओ व अन्य अधिकारी घूम घूम कर कैम्पों में जाकर स्वयं निरीक्षण कर रहे हैं।