आगरा एत्मादपुर में 67 लोगों को लगा वैक्सीन का टीका

एत्मादपुर में 100 में से 67 को लगाई गई कोरोना वैक्सीन
आगरा 16 जनवरी 2021 को मुख्य चिकित्सा अधिकारी आगरा व अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी आगरा के निर्देश अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एत्मादपुर पर कोविड-19 बूथ का आयोजन किया गया सुबह 9:00 बजे से वैक्सीन के लिए लोगों का वेरिफिकेशन होना प्रारंभ हुआ था पांच जगह जाकर सत्यापन के बाद वैक्सीन लगाने की प्रक्रिया शुरू हुई जिस व्यक्ति के वैक्सीन लगाई गई उस व्यक्ति को आधा घंटे तक विश्राम कक्ष में रखा गया और स्वास्थ्य कर्मचारी अधिकारी वहां तैनात रहे जिससे कोई भी परेशानी ना हो स्वास्थ्य केंद्र पर सौ लोगों को वैक्सीन देने का लक्ष्य था जिसमें 67 स्वास्थ विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों वैक्सीन लगाई गई इसमें मौजूद रहे डॉ स्मिता पाठक डॉ
विशाल उपाध्याय
डॉ राजवीर सिंह
अभितांशु नारायण ब्लॉक मलेरिया इंचार्ज
अंशुल पचौरी ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर
रजनी एएनएम ममता कटारिया एएनएम विवाह देवी एएनएम कौशलेश शर्मा वार्ड बॉय आदि लोग मौजूद रहे

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R