आगरा वृद्ध सास को पीटने वाली बहू को पुलिस ने किया गिरफ्तार

आगरा वृद्ध सास को पीटने वाली बहू को पुलिस ने किया गिरफ्तार 151 की बहू पर की कार्रवाई आगरा थाना बाग क्षेत्र के भाऊपुरा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जहां एक अधेड़ उम्र की महिला वृद्धा को झाड़ू से पिटती हुई वीडियो में दिखाई दे रही थी लगभग 85 वर्षीय वृद्ध बत्तख श्री चारपाई पर लेटी हुई थी कभी मुन्नी नाम की बहू झाड़ू से पीटते हुए दिखाई दे रही थी सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ और मीडिया में खबर चलने के बाद पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया थाना अध्यक्ष बाह वृद्ध के घर पहुंचे और उनको जाकर भोजन खिलाया बहू को गिरफ्तार कर लिया वृद्धा ने पुलिस से अपने ऊपर हुए अत्याचार को भी सिरे से खारिज करते हुए कहा कि मेरे साथ कोई भी मारपीट नहीं हुई है लेकिन पुलिस ने अपनी कार्रवाई करते हुए 151 में चालान कर दिया शर्मसार करने वाली तस्वीर जब सभी ने देखी तो कहा कि ऐसी बहू के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए और उसे सबक मिलना चाहिए आखिरकार वृद्धा को पीटने का अधिकार किसने दे दिया

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R