मैक्स और कैंटर मैं आमने सामने से भिड़ंत

थाना खंदौली क्षेत्र के नंदलाल पुर प्रकाश गोल्ड के सामने मैक्स और कैंटर मैं आमने सामने से भिड़ंत हो गई भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि मैक्स का टायर फट गया और केंटकी साइड का पहिया टूट कर निकल गया वहां पर मौजूद लोगों का कहना है कि मैक्स खंदौली की तरफ से तरफ से रामबाग की तरफ जा रही थी और मैक्स रामबाग की तरफ से आ रही थी हादसे की आवाज को सुनकर वहां भीड़ एकत्रित हो गई और भीड़ दौड़ पड़ी लोगों का कहना है वहां पर मौजूद लोगों ने मैक्स चालक के पास जाकर देखा तो मैक्स चालक नशे में धुत था भीड़ में मौका पाकर वहां से भाग निकला गरीमत रही कि किसी के चोट नहीं आई बड़ा हादसा होने से टला मौके पर पहुंची पुलिस आगे की कार्यवाही वाई में जुटी हुई है

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R