आगरा विकासखण्ड अहीर बरौली के हीसियन की गढ़ी में पशु चिकित्सालय का नहीं हुआ संचालन

आगरा

विकासखण्ड अहीर बरौली के हीसियन की गढ़ी में पशु चिकित्सालय का नहीं हुआ संचालन

लाखों रुपए की लागत से बनने वाले पशु चिकित्सालय भवन का संचालन नहीं हुआ आज तक

पशु चिकित्सालय में पशुओं के उपचार का संचालन तों शुरू नहीं हुआ, लेकिन गोबर के कंडों का संचालन शुरू हो गया है

आये दिन पर दिन हो रही ग्रामीणों को पशु चिकित्सालय में चिकित्सक न होने से भारी परेशानी

मामला ग्रामपंचायत बरौली गुर्जर के गांव गढ़ी हीशियन का है

सर्दियों के मौसम में बदलाव आने से हो जाते हैं पशु बीमार

गांव में पशु चिकित्सालय होने के बावजूद भी भटक रहे हैं ग्रामीण

अगर पशु चिकित्सालय भवन का संचालन होता ,तो शायद ग्रामीणों नहीं इधर उधर भटकना नहीं पड़ता

डौकी-!जनपद आगरा के थाना क्षेत्र डौकी के विकास खंड बरौली अहिर के ग्राम पंचायत बरौली गुर्जर के अंतर्गत गढ़ी हीसियन में एक जबरदस्त पशु चिकित्सालय भवन का निर्माण कराया गया था, जिसमें आज तक पशु चिकित्सालय भवन का संचालन नहीं हुआ, लेकिन गोबर के कंडे थापने का संचालन शुरू हो गया है, किसान यूनियन के जिला सचिव महाराज सिंह ने पशु चिकित्सालय में नीरीक्षण करने दौरान पाई गई कई खामियां, और जिला सचिव महाराज सिंह व ग्रामीणों का कहना है कि इस पशु चिकित्सालय में जिस दिन से निर्माण हुआ है उस दिन से आज तक इस पशु चिकित्सालय में न कोई चिकित्सक आया है ना ही कोई अधिकारी,न इस पशु चिकित्सालय का संचालन हुआ अभी तक,। और गांव वालों का कहना है कि इस समय सर्दी का मौसम चल रहा है ,इसके कारण हमारे पशु वीमार हो जातें हैं, तो हम बमरौली कटारा से चिकित्सक को बुलाया जाता है जब तक चिकित्सक आता तब तक हमारे पशु दम तोड देते हैं, इस पशु चिकित्सालय भवन निर्माण हेतु हमें इसका कोई लाभ नहीं मिल रहा है। इस पशु चिकित्सालय भवन का निर्माण ग्राम प्रधान शीला देवी पत्नी जयप्रकाश वर्मा अध्यक्षता के द्वारा सन् 2019में कराया गया ग्राम सचिव मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती शीला देवी, मनोज उपाध्याय,सीडीओ जे रीभा, के द्वारा निर्णाण कराया गया था,हम ग्रामीणों का कहना है कि इस पशु चिकित्सालय भवन का संचालन जल्द से जल्द किया जाए। पशु चिकित्सालय भवन का संचालन काराने की मांग कर रहे, किसान यूनियन के जिला सचिव महाराज सिंह,एदल सिंह, बलिराम, भगवान सिंह, डाक्टर प्रेम सिंह, कालीचरण,पप्पू, भगवान, आदि मौजूद थे

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R