भारत विकास परिषद् ने पूरे देश में मनाया राष्ट्रीय बालिका सप्ताह

भारत विकास परिषद् ने पूरे देश में मनाया राष्ट्रीय बालिका सप्ताह

आगरा। भारत विकास परिषद “संकल्प” बालिका सप्ताह द्वितीय कार्यक्रम परिषद के सामाजिक दायित्व को समझते हुए राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में भारत विकास परिषद् द्वारा पूरे देश में राष्ट्रीय बालिका सप्ताह 16 जनवरी से 24 जनवरी तक “बेटी है तो सृष्टि है” स्लोगन के साथ मनाया जा रहा है।बालिकाओं को समर्पित इस आयोजन को भारत विकास परिषद “संकल्प” शाखा द्वारा पूर्ण गरिमा के साथ आयोजित किया जा रहा है। सोमवार को श्री राम कृष्ण इंटर कालेज खंदारी में बेटीयों को गुड़,चना व लोहे की कढ़ाई का वितरण किया गया। बालिकाओं और उनकी माताओं को एनीमिया एवं उसके निवारण के उपायों के प्रति जागरूक किया गया। इस कार्यक्रम में ब्रज प्रान्त चेयरमैन (गुरु वंदन छात्र अभिनंदन) श्री मनीष जैन, ब्रज प्रांत उप चेयरमैन (गुरु तेग बहादुर बलिदान दिवस) श्रीमान अनिल खरबंदा एवं प्रान्तीय उपचेयरपरसन(महिला एवं बाल विकास) श्रीमति पूनम जैन ने विचार व्यक्त किये।कार्यक्रम की अध्यक्षता शाखा अध्यक्ष पत्नी श्रीमति नीलम गोयल ने की एवं संचालन महिला संयोजिका श्रीमती कामना सारस्वत के द्वारा किया गया। कार्यक्रम प्रभारी श्रीमती संदीपा माहेश्वरी एवं श्रीमति अंजलि शर्मा ने कार्यक्रम की व्यवस्था संभाली एवं शाखा के मार्गदर्शक श्रीमान सोमदेव सारस्वत ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर संकल्प शाखा के संस्कृति माह प्रभारी श्री रामचंद्र माहेश्वरी एवं वरिष्ठ सदस्या आशी भल्ला की भी गरिमामयी उपस्थिति रही।

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R