झाँसी:- निरंकारी भबन में हुआ सम्मान
- निरंकारी भबन में हुआ सम्मान
गिरबर सिंह झाँसी
झाँसी मऊरानीपुर नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष हरीशचंद्र आर्य का संत निरंकारी सत्संग भवन निरंकारी मिशन के संतों ने एक सम्मान समारोह आयोजित कर उन्हें सम्मानित किया।इस मौके पर मिशन के मुखी कृष्ण कुमार सोनी ने पालिका अध्यक्ष हरिश्चंद्र आर्य को सॉल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया।इस मौके पर हरिश्चंद्र आर्य ने छोटे बच्चों को उपहार भेंट कर सम्मानित करते हुए कहा कि उनकी जीत का श्रेय कार्यकर्ताओं की मेहनत और जनता के विश्वास को दिया है।चौथी बार निर्वाचित हुए अध्यक्ष श्री आर्य ने कहा कि मऊरानीपुर की जनता के विश्वास और पार्टी कार्यकर्ताओं की मेहनत ने उन्हें इस गरिमामयी पद चौथी बार पहुंचाया है।जिस पर तनिक भी आंच नहीं आने दी जाएगी।यह जीत समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश सिंह यादव के प्रति जनता के विश्वास की जीत है।उन्होंने कहा कि मऊरानीपुर नगर का विकास आधुनिकतम तरीके स्मार्ट सिटी के रूप में कराए जाने की बात कही।इस मौके पर सुभाष सोनी,गुड्डू मिस्त्री,अमित नेता,राजू रैकवार,द्वारका बरसैया,रामानुज द्विवेदी, हरिमोहन शर्मा,अज्जू खरया,मुन्नालाल आर्य, सोनू सेठ,रामकिशोर भटनागर,हरिशंकर राज,राधा अग्रवाल,सहित आदि निरंकारी मिशन के लोग उपस्थित रहे