नई दिल्ली सांसद विधायकों को मिलने वाला सस्ता खाना हुआ बंद
नई दिल्ली सांसद विधायकों को मिलने वाला सस्ता खाना हुआ बंद
नई दिल्ली। संसद (Parliament) की कैंटीन में मिलने वाला सस्ता खाना हमेशा से चर्चा का विषय रहा है। अभी तक संसद की कैंटीन में सभी सांसदों और संसद में काम करने वाले कर्मचारियों को खाने पर सब्सिडी मिलती थी लेकिन अब ऐसा नही होगा। संसद की कैंटीन में भोजन की थाली पर मिलने वाली सब्सिडी को पूरी तरह से खत्म कर दिया गया है जिसकी जानकारी लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने दी। उन्होंने कहा कि संसद की कैंटीन में मिलने वाली सब्सिडी अब खत्म की जा रही है।
संसद की कैंटीन (Parliament Canteen) में खाने पर मिलने वाली सब्सिडी को लेकर देशभर में दो साल पहले चर्चा हुई थी। इसके बाद इस पर विचार करते हुए संसद की बिजनेस एडवाइजरी कमेटी ने सब्सिडी को खत्म करने पर अपनी सहमति जाहिर की थी। अब इस सब्सिडी को खत्म करने का निर्णय लिया गया है। अब से कैंटीन में मिलने वाला खाना ITDC द्वारा निर्धारित मूल्यों पर ही मिलेगा। ये मूल्य खाना तैयार होने में लगने वाली लागत के आधार पर तय किए जाएंगे।