लखनऊ:- गुड वर्क एसएचओ मडियांब राघवन सिंह ने किया तीन दिन में हत्या का खुलासा
लखनऊ ब्रेकिंग
गुड वर्क एसएचओ मड़ियांव राघवन सिंह ने किया तीन दिन में हत्या का खुलासा
पत्नी ने प्रेमी संग मिल के पति की कराई हत्या हत्या को हादसे का रूप देने का रचा सड़यंत्र
लखनऊ थाना मड़ियांव अंतर्गत रायपुर निवासी महिला परिवर्तित नाम अनिता कश्यप ने अवैध सम्बन्धों में प्रेमी और उसके दोस्त ब्रेजेश और भीमा उर्फ अजय से मिल कराई अपने पति की 29/11/17 को हत्या। कातिलो ने हादसे का रूप देने के लिए सीतापुर रोड पर शव फेंक कर हुए फरार। तफ्तीश में जुटे मड़ियांव इंस्पेक्टर राघवन सिंह के नेतृत्व में सब इंस्पेक्टर दीपक राय और अंकित त्रिपाठी ने सिर्फ तीन दिन में हत्याकांड का किया राजफाश। महिला समेत दो साथियो को किया गिरफ्तार।