भजन सम्राट नरेंद्र चंचल (Narendra Chanchal) का 80 साल की उम्र में निधन हो गया है

मुंबई-चलो बुलावा आया है’ हो या ‘ओ जंगल के राजा मेरी मैया को लेके आजा’ जैसे भजनों से लोगों के दिल में राज करने वाले भजन सम्राट नरेंद्र चंचल (Narendra Chanchal) का 80 साल की उम्र में निधन हो गया है नरेंद्र पिछले लंबे समय से बीमार चल रहे थे पिछले तीन दिनों से उनका इलाज दिल्ली के अपोलो अस्पताल में चल रहा था उन्होंने आज दोपहर करीब 12.15 बजे अंतिम सांस ली उन्होंने कई प्रसिद्ध भजनों के साथ हिंदी फिल्मों में भी गाने गाए हैं

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R