1 दिन की सीएम बनने जा रही सृष्टि क्या अनिल कपूर की तरह धूम मचा देगी

1 दिन की सीएम बनने जा रही सृष्टि क्या अनिल कपूर की तरह धूम मचा देगी

नई दिल्ली: आपने अनिल कपूर की फिल्म नायक तो देखी ही होगी इस फिल्म में अनिल कपूर सिर्फ एक दिन के लिए सीएम बनते हैं लेकिन अगर हम कहें कि ठीक ऐसा ही सीन आपको असल जिंदगी में भी देखने को मिलेगा तो क्या आप विश्वास करेंगे? ये मजाक नहीं बल्कि सच है जी हां, इतिहास में पहली बार एक लड़की को एक दिन के लिए यानी कि 24 घंटे के उत्तराखंड का सीएम बनाया जाएगा

इस लड़की का नाम है सृष्टि गोस्वामी 24 जनवरी को बालिका दिवस के मौके पर सृष्टि उत्तराखंड की एक दिन की सीएम कुर्सी पर बैठेंगी इस दौरान वो सीएम का प्रोटोकॉल देंखेंगी बता दें कि विधानसभा के कक्ष नंबर 120 में बाल विधानसभा आयोजित की जाएगी जिसमें एक दर्जन विभाग अपनी प्रस्तुति देंगे इसकी स्वीकृति और निर्देश मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की ओर से दिए गए हैं वहीं उत्तराखंड बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष ऊषा नेगी ने बुधवार को इस आषय का पत्र मुख्य सचिव ओमप्रकाश को प्रेषित किया उन्होंने बताया कि 24 जनवरी को बालिकाओं के सशक्तिकरण के लिए आयोग ने एक होनहार छात्रा को मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी सौंपी है

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R