आगरा ब्रेकिंग न्यूज़गांव कोलारी में आवारा पशुओं ने मचा रखा है आतंक,
आगरा ब्रेकिंग न्यूज़
जनपद आगरा के थाना क्षेत्र डौकी के अंतर्गत गांव कोलारी में आवारा पशुओं ने मचा रखा है आतंक,
आवारा पशुओं के आतंकवाद से हुऐ परेशान ग्रामीण
ग्रामीणों ने बताया है कि अये दिन रात आवारा पशु कर रहे हैं आलू व गेहूं की फसल को बर्बाद
सभी ग्रामीणों ने एकजुट होकर आवारा पशुओं को अपने टैक्टरों द्वारा बृहद गोशाला में पहुंचा ने ले गए,
डौकी-!ग्रामपंचायत कौलारा कला डौकी में बनी बृहद गोशाला में आवारा पशुओं को लेकर पहुंचे और तभी डाक्टर के शी लोधी ने बताया है कि इस गौशाला में गायों की अतिरिक्त जगह नहीं है, और कहा कि आप उपजिलाधिकारी फतेहाबाद से वात करलें, तभी ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी फतेहाबाद अमित काले से वात की और कहा है कि सिकंदरा गौशाला में ले जाओं, तभी गांव कौलारी के ग्रामीणों ने सिकंदरा बाइपुर गौशाला में गायों को पहुंचाया,
वाइट-राजू ग्रामीण