आगरा एत्मादपुर में खनन माफियाओं के बीच हो सकता है गैंगवार
एत्मादपुर में खनन माफियाओं में हो सकती है गैंगवार पुलिस के संरक्षण में चलता है खनन का खेल सत्ताधारी पार्टी का नेता बताता है खनन माफिया छलेसर क्षेत्र में चलता है अवैध खनन कुछ दिन पहले खन्दौली पुलिस में खनन करते हुए डंपर जेसीबी को किया था सीज एक दूजे कि खनन को पकड़वाने में लगे खनन माफिया आगरा खनन माफियाओं का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा जबकि आगरा जिले में कई पुलिसवालों की जानकारी माफिया ले चुके हैं फिर भी पुलिस का आशीर्वाद खनन माफियाओं पर है अपने साथियों की जान जाने का गम पुलिस को नहीं है लेकिन पैसा कमाने के लालच में पुलिस लगी हुई है आखिरकार कब तक यह खेल चलता रहेगा कुछ सत्ताधारी नेता अपने आपको बता कर खनन माफिया खनन करने में लगे हुए हैं सरकार को बदनाम करने के लिए भगवा का नाम लेकर खान का कार्य करने में लगे हुए हैं जबकि ऐसे खनन माफियाओं का इस भगवा से कोई नाता नहीं है जैसे-जैसे सरकार बदल जाती है अपना दामन भी बदल लेते हैं एत्मादपुर क्षेत्र में काफी समय से अवैध मिट्टी का खनन होता चला आ रहा है लेकिन इन माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही नहीं होती छलेसर चौकी की पुलिस की मिलीभगत के कारण सब खेल चलता है रात्रि होते ही खनन माफिया सक्रिय हो जाते हैं और चौकी से थोड़ी दूरी पर खनन होना प्रारंभ हो जाता है आखिरकार पुलिस को दिखाई नहीं देता क्योंकि नोटों की गड्डी उनके मुंह पर मारी जाती है इसलिए उनकी आंखें बंद कर दी जाती हैं छलेसर चित्र में मिट्टी खा ही खनन नहीं होता चरस अफीम के साथ-साथ नोएडा एक्सप्रेसवे के पास अवैध बस अड्डा भी संचालित है यहां से सैकड़ों बस टाटा सुमो कार आदि संचालित हैं हर महीने पुलिस को लाखों रुपए पहुंचते हैं लेकिन किसी के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती खनन आपसे एक दूसरे करवाने में लग जाते हैं इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि अगर ऐसा ही चलता रहा तो किसी दिन खनन माफियाओं के अंदर गैंगवार होगा तब जाकर पुलिस की आंखें खुल जाएंगी इस समय तो नोटों के कारण उनकी आंखें बंद है खनन की खबर चलने के बाद खनन माफिया को पढ़ने लगा दौड़ा खनन माफिया व्हाट्सएप ग्रुप में खुद औरों की वीडियो बनाकर डालने लगा अपने आप को बताने लगा हरिश्चंद्र जबकि खुद खनन माफिया काफी दिनों से कर रहा है अवैध खनन कई बार पकड़ी जा चुकी हैं जेसीबी और डंपर खनन माफिया ने पुलिस और पत्रकारों पर लगाए आरोप आखिरकार ऐसे खनन माफिया के खिलाफ पुलिस क्यों नहीं करती कार्रवाई क्या पार्टी का डर दिखाकर पुलिस पर हावी रहना चाहता है खनन माफिया