आगरा बरहन पुलिस ने पकड़े एक दर्जन तिवारी तीन बाइक और नगदी की बरामद

आगरा बरहन पुलिस ने पकड़े एक दर्जन तिवारी तीन बाइक और नगदी की बरामद आगरा थाना बरहन के गांव बाधनू के पास जुआ होने की सूचना दी जा रही थी थाना बरहन प्रभारी कुल्दीप दीक्षित द्वारा टीम गठित की गई और जुआ पर छापा मार कार्रवाई की छापामार कार्रवाई के दौरान पुलिस ने एक दर्जन जुआरियों को जुआ खेलते हुए पकड़ लिया जुआरियों के पास से ₹21140 नगद 3 बाइक आधा दर्जन से ज्यादा मोबाइल बरामद किए हैं जुआरियों के पकड़ने वाली टीम थानाध्यक्ष कुल्दीप दीक्षित एसएसआई शरद दीक्षित हेड कांस्टेबल सुनील कुमार पवन कुमार परशुराम सुनील कुमार कपिल कुमार धर्मवीर नेतराम आशुतोष कुमार आदि मौजूद रहे

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R