किसान नेता रामनिवास यदुवंशी उर्फ,राणा बाबू को पुलिस प्रशासन द्वारा नजरबंद कर दिया गया
थाना शमशाबाद प्रभारी राकेश कुमार यादव टीम चौकी प्रभारी जीतेंद्र कुमार द्वारा
भारतीय किसान यूनियन भानू,
ने,किसान नेता रामनिवास यदुवंशी उर्फ,राणा बाबू को
पुलिस प्रशासन द्वारा नजरबंद कर दिया गया शमशाबाद थाना अध्यक्ष द्वारा किसान समझाने बुझाया
आज दिनांक 25 जनवरी को भारतीय किसान यूनियन भानू के पदाधिकारी दर्जनों ट्रेक्टर के साथ दिल्ली कूच कर रहे सेंकडो किसानो के साथ ट्रेक्टर तिरंगा यात्रा को धिमिश्री मे थाना शमसाबाद पुलिस ने रोककर किसान नेताओं को युवा जिलाध्यक्ष रामनिवास रघुवंशी के आवास पर नजरबन्द एवं समझाने बुझाया
जिसमे मुख्य रूप से संगठन के प्रदेश महासचिव पवन समाधिया जी, जिलाध्यक्ष बृजमोहन सिसोदिया, राष्ट्रीय सह i t प्रभारी सतीश तोमर, प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ जयवीर सिंह, विनय शर्मा जी, अशोक जी, रामकेश कंसाना, अवधेश ठाकुर, पंकज ठाकुर, सोनू झाँ, टीटू तोमर, बंटी राघव, दिनेश, मोनू, प्रवीन, प्रमोद, ओमकार सिंह, सुल्तान जादौन, धनवान, एवं समस्त किसान भाई मौजूद रहे