मुजफ्फर नगर :- फेक करेंसी की छपाई करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, एक गिरफ्तार
फेक करेंसी की छपाई करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, एक गिरफ्तार
-एक लाख 78 हजार 400 रुपये के नकली नोट व 1500 रियाल बरामद
आरोपी महिला फरार, एक आरोपी पहले से इस गोरखधंधे में जेल में है बन्द
मुजफ्फरनगर। छपार पुलिस को बड़ी सफलता मिली है
और नकली करेंसी की छपाई करने वाले गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है, जबकि आरोपी महिला फरार हो गई। महिला का पति पहले से ही नकली नोटों के धंधे में जेल में बंद है। फरार हुई महिला अपने रिश्तेदार के साथ मिलकर इस गोरखधंधे को अंजाम दे रही थी। पुलिस ने एक लाख 78 हजार 400 रुपये के नकली नोट व 1500 रियाल बरामद किये है। इसके अलावा रुपये छापने के उपकरण भी बरामद किये है। एसएसपी अनंत देव तिवारी ने पुलिस लाइन स्थित सभागार में पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि छपार पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी कि गांव खुड्डा और देवबंद में नकली नोट छापे जा रहे है। इस धंधे में एक महिला और उसका रिश्तेदार शामिल है। सूचना पर छपार एसओ आदेश कुमार त्यागी ने पुलिसकर्मियों को साथ लेकर बताये गये स्थान की घेराबंदी की
और खामपुर में खुड्डा तिराहे पर पहुंचकर एक व्यक्ति को दबोच लिया। उसकी निशानदेही पर उसके गांव खुड्डा में छापा मारा और वहां से नकली नोट बरामद किये। इसके बाद पकड़े गये अभियुक्त नबी हसन पुत्र अब्दुल हमीद उर्फ मिट्ठा निवासी खुड्डा की निशानदेही पर उसकी रिश्तेदार मुसर्रत पत्नी उस्मान निवासी थीतकी देवबंद के यहां छापा मारा और वहां से भी नकली नोट और नकली नोट बनाने के उपकरण बरामद किये, जबकि मुसर्रत फरार हो गई। एसएसपी ने बताया कि भारतीय करेंसी के एक लाख 78 हजार 400 रुपये और सऊदी अरब की करेंसी के 1500 नकली रियाल बरामद किये गये है। इसके अलावा नकली नोटों के कारोबार से कमाई गई असली धनराशि 9500 रुपये, कलर प्रिंटर, आठ इंक बोतल, एक केलकुलेटर, दो कटर, एक कैंची, नोट छापने के दो रिम सफेद, एक रिम प्लास्टिक, एक बड़ा रिम हरा आदि बरामद किया गया है। एसएसपी ने पुलिस टीम की सराहना की। एसएसपी ने बताया कि पकड़े गये आरोपी नबी हसन ने खुलासा किया कि उसका साढू उस्मान निवासी थीतकी जून 2017 से देवबंद जेल में बंद है। उसके जेल जाने के बाद उसकी साली मुसर्रत उसके साथ मिलकर नकली नोटों का कारोबार कर रही थी।