आगरा पुलिस लाइन में मनाया गया 72 वां गणतंत्र दिवस
एंकर/वीओ – देश के 72वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में भव्य परेड का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राज्य मंत्री डॉ जी एस धर्मेश ने मुख्य अतिथि के रूप में मौजूदगी दर्ज कराई।
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पुलिस लाइन में गणतंत्र दिवस के अवसर पर भव्य परेड का आयोजन किया गया। परेड में पुलिस कर्मियों का हौसला बढ़ाने के लिए एडीजी, आईजी और एस एस पी सहित सभी पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। राज्य मंत्री डॉ जी एस धर्मेश मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। परेड की अगुवाई ए एस पी अभिषेक अग्रवाल ने की। परेड में विभिन्न स्कूलों के नन्हे मुन्ने बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये और वहां मौजूद सभी लोगों को देशभक्ति के गीतों पर झूमने के लिए मजबूर कर दिया। इस अवसर पर पुलिस कर्मियों द्वारा प्रस्तुत किया गये घुड़सवारी के करतबों ने सबको चौंका दिया। घुड़सवारों के करतब को देख परेड ग्राउंड में मौजूद दर्शकों ने दांतों तले उंगली दबा ली। इसके साथ ही इस अवसर पर पुलिस महकमें में अपनी मेहनत और लगन के साथ विशेष सेवाएं देने वाले पुलिस कर्मियों को मैडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
बाइट – जी एस धर्मेश (राज्य मंत्री ,उत्तरप्रदेश सरकार)