बुलंदशहर :- पुलिस पर लापरवाही का आरोप

पुलिस पर लापरवाही का आरोप
बुलंदशहर थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के मोहल्ला फ़ैसलाबाद में डॉक्टर कसिम की पुत्री सोनी के साथ हुई छेड़छाड़ के मामले में एफआईआर दर्ज हो चुकी मगर लड़की को न्याय अब तक नहीं मिला
पुलिस कर रही मामले में लीपा पोती आरोपी खुलेआम घूम रहा और लड़की के परिजनों को खुलेआम धमकी दे रहा है लड़की के परिजन थाने के चक्कर काट काट कर परेशान है मगर कोई भी सुनवाई नहीं की जा रही और लड़की स्कूल नहीं जा रही है लड़की को भय सता रहा है कि कहीं ऐसा न हो कि आरोपी कोई बड़ी घटना को अंजाम दे दे
क्या योगी सरकार मे लड़कियों के साथ छेड़छाड़ मामले में पुलिस इसी तरह लीपापोती करती नजर आएगी
एक तरफ तो देश में सभी सामाजिक संस्थाएं नारी के सम्मान के लिए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के जैसे नारे लगाती है वही खुलेआम दिन ढलते ही आरोपी लड़कियों को छेड़छाड़ करते हैं मगर पुलिस उन पर कोई सख्त कार्यवाही नहीं कर पाती जिससे आरोपियों के हौसले बुलंद हो जाते हैं और धीरे-धीरे अपराधी बड़े अपराध करने से भी नहीं चूकते

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R