आगरा में 5 साल तक एक दंपति अपने बच्चों से नहीं मिल सके

आगरा में 5 साल तक एक दंपति अपने बच्चों से नहीं मिल सके और दूर रहे यह 5 साल दंपति ने बेगुनाह होने के बावजूद भी जेल में काटे। अदालत ने उन्हें निर्दोष पाते हुए रिहाई के आदेश दिए थे। लेकिन रिहा होने के बाद भी उनकी अपने बेटे अजीत और बेटी अंजू से मुलाकात नहीं हुई। इसके बाद पुलिस से लेकर प्रशासनिक अधिकारियों तक के उन्होंने चक्कर काटे और अब आखिरकार उन्हें दोनों बच्चे कानपुर के बाल सुधार गृह से मिले हैं। बच्चों से मिलने के बाद माता-पिता बेहद खुश नजर आ रहे हैं और साथ ही वे वकील पुलिस और प्रशासन का धन्यवाद कर रहे हैं, लेकिन उन्हें चिंता यह भी है कि आगे भविष्य में उनका पालन पोषण कैसे हो पाएगा। क्योंकि उनके पास कोई भी कागजात मौजूद नहीं है।

दअरसल आगरा जिले के बाह के जरार निवासी दंपती को पांच वर्षीय बालक रंजीत उर्फ चुन्ना की हत्या में 2015 में जेल भेजा गया था। हत्या की रिपोर्ट में दंपती पर संदेह जताए जाने पर बगैर छानबीन किए जेल भेजे गए पति-पत्नी के उस समय पांच साल का बेटा अजीत और तीन साल की बेटी अंजू थी। जेल भेजे जाने के बाद कहा गया था कि उनके बच्चों को अनाथालय में भेज दिया गया है। 21 जनवरी को अदालत ने दंपती को निर्दोष पाते हुए बरी कर दिया था और एसएसपी आगरा को इस मामले में दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को कहा था। 

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R