आगरा एत्मादपुर क्षेत्र बना अवैध कारोबारियों का अड्डा

आगरा एत्मादपुर क्षेत्र बना अवैध कारोबारियों का अड्डा

1 पुलिस के संरक्षण में चलता है हर खेल

छलेसर चौकी से थोड़ी दूर पर ही चल रहा था काले तेल का कारोबार

बीते दिनों नकली सीमेंट बनाने वाली फैक्ट्री भी पकड़ी गई थी

आरोपी को पुलिस ने दिया अभयदान

जुआ सट्टा अवैध बस अड्डा पुलिस के संरक्षण में नकली शराब से लोगों की मौत का मामला

आगरा थाना एत्मादपुर क्षेत्र में इन दिनों अवैध कारोबारियों की बाढ़ आ गई है अवैध धंधा करने वाले इस क्षेत्र में पुलिस के संरक्षण में फल फूल रहे हैं थाने चौकी क्षेत्र में धड़ल्ले से जुआ सट्टा चरस अफीम गांजा अवैध शराब बस अड्डा नकली सीमेंट नकली दूध नकली घी नकली आइसक्रीम काला तेल का धंधा चल रहा है इस धंधे में पुलिस के साथ-साथ अन्य विभाग के भी कर्मचारी अधिकारियों की मिलीभगत है पिछले दिनों छलेसर चौकी क्षेत्र में नकली सीमेंट बनाने वाली फैक्ट्री पकड़ी गई थी फैक्ट्री संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था लेकिन एक कथित पत्रकार के सहयोग से उस मुकदमे से आरोपी का नाम निकालने के लिए चांदी का जूता इस्तेमाल करने की चर्चा जोरों पर चली आई बीते दिन पुलिस ने छलेसर चौकी से मात्र थोड़ी दूर पर नकली डीजल पेट्रोल बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया और आरोपी प्रेमपाल बघेल को मौके से पकड़ा लेकिन पुलिस ने किया लीपापोती की यह तो पुलिस ही बता सकती है 2 दिन से क्षेत्र में नकली शराब से लोगों की मौत का मामला सोशल मीडिया पर जमकर चल रहा है लेकिन पुलिस ऐसी घटना से इनकार करने में लगी हुई है थाना क्षेत्र में काफी समय से अवैध बस अड्डा संचालित है जिससे पुलिस को मोटी रकम पहुंच रही है लेकिन अधिकारियों के कानों पर जूं नहीं रेंग रही जिसमें कुछ सफेदपोश भी शामिल हैं छलेसर चौकी क्षेत्र में जुआ सट्टा चरस के तो वीडियो हर रोज वायरल होते रहते हैं लेकिन क्यों नहीं कार्रवाई होती अधिकारी भी अपना पल्ला झाड़ देते हैं आखिरकार फिर किसका संरक्षण हैं या किस का दबाव है पुलिस पर जो कार्रवाई करने से पीछे हट जाती है एत्मादपुर क्षेत्र नकली कारोबार का अड्डा बन चुका है कहते हैं कि पुलिस को क्या जानकारी नहीं सब कुछ जानकारी होते हुए भी पुलिस के अधिकारी और क्षेत्रीय पुलिस अनजान बन जाती है आगरा के एसएसपी बबलू कुमार सदैव आरोपियों पर कार्रवाई करते चले आ रहे हैं लेकिन कुछ थाना क्षेत्र की पुलिस कप्तान के आदेशों की अवहेलना करते हुए अवैध कारोबार में लिप्त हो गई है कप्तान साहब एक बार कुछ थाना क्षेत्रों में जाकर और अपने खुफिया तंत्र को सक्रिय कर ऐसे लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करें जिससे अवैध कारोबार करने वाले लोगों के अंदर वह पैदा हो जाए और जो विभागीय खाकी धारी इस कारोबार में लिप्त हैं उनके खिलाफ भी कठोर कठोर कार्रवाई होनी चाहिए

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R