मुख्य विकास अधिकारी ने की सख्त कार्रवाई ।
आगरा
मुख्य विकास अधिकारी ने की सख्त कार्रवाई । खंड विकास अधिकारी समेत 12 कर्मचारियों का वेतन रोकने के आदेश । औचक निरीक्षण में अनुपस्थित मिले है सभी 12 सरकारी कर्मचारी । सी डी ओ की कार्रवाई से विभाग में हड़कंप । – विमल कुमार खंड विकास अधिकारी
2 – महेश चंद्र अवर अभियंता
3- अनिल कुमार वरिष्ठ सहायक 4- बबन उपाध्याय पत्र वाहक समेत 12 कर्मचारियों का वेतन रोका गया । विकास खंड खंदौली का मामला ।