पंजाब की हिन्दुओ की हत्या में एनआइए ने मेरठ से कई संदिग्ध उठाए

: पंजाब के हिंदुओं की हत्या में एनआइए ने मेरठ से कई संदिग्ध उठाए

मेरठ । पंजाब में हिंदू नेताओं की हत्या के मामले के तार मेरठ से जुड़ रहे हैं। एनआइए, एटीएस और पंजाब पुलिस की टीम ने क्राइम ब्रांच की टीम के साथ मेरठ में आधी रात को कई जगहों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की। हाल ही में तिहाड़ जेल से छूटकर आए प्रॉपर्टी डीलर के भाई को उठा लिया। बिजौली और लालपुर में दबिश देकर कई हथियार तस्करों को हिरासत में लिया है।

शनिवार रात को दिल्ली से एनआइए (नेशनल इंवेस्टीगेटिव एजेंसी) की टीम पंजाब पुलिस और एटीएस की टीम कुछ संदिग्ध युवकों को लेकर मेरठ पहुंची। यहां एसएसपी से मिली, जिसके बाद खरखौदा के बिजौली गांव में डॉक्टर मूलचंद गिरि उर्फ मूले के घर पर दबिश दी। उसके परिजनों के बताने पर पल्लवपुरम के बलवंत एन्क्लेव में उसके भाई मुकेश गिरि के घर दबिश देकर मूले को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद मूले को साथ लेकर फफूंडा और लालपुर क्षेत्र में दबिश दी। यहां से टीमों ने हथियारों के एक सप्लायर सरदार सिंह को पकड़ लिया। एक और अन्य को पकड़कर टीम पल्लवपुरम थाने पहुंच गई। यहां पर कई घंटे तक चली पूछताछ के बाद पुलिस ने भोजपुर थाना क्षेत्र के नहाली गांव में दबिश दी।

 

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R